प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/मथुरा (यूपी) स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य के साथ मथुरा अंतर्गत मंसा टीला,पाली खेरा स्थित मंदिर प्रांगण में एसएफ स्ट्रीट स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी व पत्रकार अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि उद्घाटन से पूर्व संस्था के स्वयंसेवकों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और बच्चों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण तैयार किया। संस्था के संस्थापक पीयूष बंसल ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा केवल अभाव के कारण शिक्षा से पीछे न रह जाए। एस एफ स्ट्रीट स्कूल हमारा सबसे बड़ा अभियान है, जिसके माध्यम से हम बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। ”अध्यक्ष श्रीमती शिखा बंसल ने कहा, हम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्मान इन चार मूल सिद्धांतों पर कार्य करते हैं। हमारे सभी प्रोजेक्ट इन्हीं मूल्यों के आधार पर संचालित होते हैं, ताकि ज़रूरतमंद व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। संस्था की वरिष्ठ सदस्य अंकिता शर्मा ने कहा, इस नई शाखा से कई बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का नया अवसर मिलेगा। आगे भी ऐसी और शाखाएँ स्थापित की जाएँगी ताकि अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा के दायरे में आ सकें। स्थानीय नागरिकों ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।।
