जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी गांव में संक्रमणीय भूमि संख्या 831 पर जबरन कब्जा करने का प्रयास
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी गांव में संक्रमणीय भूमि संख्या 831 पर जबरन कब्जा करने का प्रयास

 


अयोध्या:

अधिकारियों के आदेश हवा हवाई पीड़ित का चक्कर लगाते लगाते तहसील में घिस जा रहा चप्पल


अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के उमरनी पिपरी गांव में गाटा संख्या 831 रकबा 0.25 80 हैकटेयर रामनारायण व उनके भाई के नाम दर्ज है। रामनारायण चलने फिरने में असमर्थ भी है जिससे मामले की पर भी उनकी पत्नी प्रेम देवी करती हैं ।जबकि गांव के ही रघुनाथ पुत्र नंगू तथा राम रतन पुत्र जुलाई रामसुंदर पुत्र झुरई सुरेंद्र पुत्र केशव राम जो उमरनी पिपरी गांव के निवासी हैं। विपक्षी गणों द्वारा पीड़ित की बम पर अभय तरीके से कब्जा कर रहे हैं तथा पीड़ित की भूमि पर निर्माण कर रहे हैं प्रार्थी की भूमि में हुए कब्जे को राजस्व टीम तथा पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटवाने की मांग पुलिस इंस्पेक्टर बीकापुर तहसीलदार बीकापुर उप जिलाअधिकारी बीकापुर तथा जिलाधिकारी फैजाबाद के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पीड़ित ने मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। विपक्षीगड़ धनबल और बाहुबली के प्रार्थी की खतौनी की जमीन कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं तथा आए दिन प्रार्थी को गाली गलौज वह जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दिया करते हैं। यदि समय रहते इस मामले में पुलिस और राजस्व विभाग ने कड़ी का राई नहीं की तो किसी भी अनहोनी की घटना से नकारा नहीं जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies