प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट विद्यालय रामपुर बिशुनपुरा के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत पटखौली के अन्तर्गत आने वाले 13 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। 100 व 200 सौ मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय मनियर के बच्चे प्रथम रहे। वहीं कबड्डी में जूनियर वर्ग में रामपुर बिशुनपुरा के बच्चे प्रथम रहे। तथा खो खो कि खेल में कंपोजिट विद्यालय मनियर की बच्चियां प्रथम रही मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनियर सुरेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि अमरनाथ तिवारी पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मनियर द्वारा फीता काटकर खेल की शुरुआत कराई गई इस मैच में अब्बल आए हुए छात्रों को शील्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर कमलेश्वर पांडे प्रभारी प्रधान अध्यापक, शिव सागर चौहान, निखिलेश यादव, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, श्याम सुंदर वर्मा, खेल प्रभारी राहुल एवं राघवेंद्र प्रताप यादव का विशेष योगदान रहा।
