प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एस आइ आर प्रक्रिया के तहत गांव-गांव में बी एल ओ की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर मतदाता प्रपत्र बीएलओ द्वारा भरवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मनियर ब्लॉक के ग्राम गंगापुर में बी एल ओ का कार्य छोटेलाल कर रहे हैं। तो ग्राम सभा चंदायर का कम श्रीमती अनीता वर्मा के द्वारा मतदाता सूची में जो नाम है। उन नाम को फॉर्म भरवाया जा रहा है। फार्म में अगर फोटो पहचान में नहीं आ रहा है तो उसके जगह पर अलग से फोटो भी लिया जा रहा है। फार्म में जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर,पिता/ अभिभावक का नाम,माता का नाम आदि कालम है। उन कालम को भरवाया जा रहा है। मतदाता सूची में जो बोगस मतदाता है। उनका फॉर्म भी भरकर डिलीट करने की प्रक्रिया जारी है। मकान नंबर का कोई भी सदस्य यह साबित कर रहा है कि यह नाम मेरे मकान में नहीं है तो उसे डिलीट वाला फॉर्म भरवाया जा रहा है। एस आई आर प्रक्रिया के तहत कोई भी मतदाता एक जगह ही रह सकता है। जहां से वह रहना चाहे। बी एल ओ छोटेलाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति दो जगह से मतदाता नहीं बन सकता। अगर एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में उसका नाम है तो आधार कार्ड से नाम पकड़ा जा सकता है। यदि कोई मतदाता अपने जन्मभूमि गांव पर रहता है तो वहीं से मतदाता बन सकता है या अगर कहीं दूसरे जगह वह शिफ्ट हो गया है या वहां भी मतदाता सूची में नाम है तो आधार कार्ड से जहां से भी वह जुड़ना चाहे एक जगह से मतदाता रह सकता है।दूसरे जगह का नाम डिलीट की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्र के रहने वाले संध्या सिंह,राजेंद्र सिंह, इंद्रावती देवी, योगेंद्र, राजकुमारी, वीरेंद्र, हरेंद्र सहित आदि लोगों ने बताया कि बीएलओ द्वारा दो फॉर्म भरा गया, जो एक फॉर्म हम लोगों को दिया गया तथा एक फार्म पर मतदाता का हस्ताक्षर या परिवार के किसी व्यक्ति/ सदस्य द्वारा हस्ताक्षर बनाकर अपने पास रखा गया है। बी एल ओ के पास भारी मात्रा में मतदाता सूची का फॉर्म है। जिस पर क्रम संख्या एवं मतदाता का नाम फोटो छपा हुआ है। जो 18 वर्ष की उम्र के हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के नाम पर बी एल ओ छोटेलाल ने बताया कि इसके लिए अभी बाद में प्रक्रिया चलेगी। अभी जिनका मतदाता सूची में नाम है उनका ही फॉर्म भरा जा रहा है।
