जिलाधिकारी ने अवैध-खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी ने अवैध-खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 


जिलाधिकारी ने अवैध-खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


बिना नम्बर प्लेट, हाई सिक्योरटी नम्बर प्लेट तथा गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों को चिन्हित कर करें कार्रवाई


जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में अवैध-खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बिना नम्बर प्लेट एवं हाई सिक्योरटी नम्बर प्लेट तथा गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया है। उन्होंने पुलिस, खनिज विभाग एवं तहसील की टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग में संलिप्त उपखनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की निरंतर जांच करते हुए इस पर रोक लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रत्येक कृतकार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स टीम द्वारा उपखनिज से सम्बंधित कोई वाहन पकड़ा जाये, तो खनन विभाग को भी कार्रवाई हेतु अवश्य सूचित किया जाये। खनन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 600 ईट भट्ठे है, जिसमें से अभी तक 100 ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा ही विनियमन शुल्क जमा किया गया है, जिसपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को ईट भट्ठो की सूची उपलब्ध कराने तथा सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील में ईट भट्ठो से विनियमन शुल्क जमा कराये जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।


       बैठक में खनन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सामान्य बालू के कुल 10 क्षेत्रों में से मात्र 01 मेजा तहसील के परानीपुर ग्राम में संचालित है तथा शेष संचालित होने वाले है। जिस पर जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स द्वारा पीटीजेड कैमरा, वेब ब्रिज, साइन बोर्ड, पिलर जांच करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जहां खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है, उन स्थानों पर साधारण बालू का अवैध खनन न होने पाये। उन्होंने चेक गेट एवं एम चेक के माध्यम से चालान किए गए पेन्डिंग धनराशि वाले वाहनों को सघन चेकिंग के दौरान चिन्हित कर अधिरोपित धनराशि वसूल करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री के0के0 राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies