बाल मेले का भव्य आयोजन, मालवीय शिशु विहार में हुआ संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बाल मेले का भव्य आयोजन, मालवीय शिशु विहार में हुआ संपन्न

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया/वाराणसी (यूपी) बाल मेले का आयोजन मालवीय शिशु विहार बी.एच. यू .में हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्ण आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार प्राची राय ने दूरभाष द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय परिसर में लगे विविध आकर्षक स्टॉलों ने बच्चों, अभिभावकों तथा आगंतुकों का खूब मन मोहा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शिक्षा विभाग की प्रो.मीनाक्षी सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता मुखर्जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। 

मुख्य अतिथि प्रो.मीनाक्षी सिंह ने विद्यालय मे लगे प्रर्दशनी का अवलोकन किया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर बच्चों ने हस्तकला, विज्ञान, गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर, चित्रकला माडल खाद्य सामग्री, खेल-कूद, कला एवं संस्कृति से जुड़े अनेक रचनात्मक स्टॉल लगाए। मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता, रचनात्मकता, सामाजिक सहभागिता तथा टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती संचिता मुखर्जी ने बताया कि "बाल मेला" बच्चों को सीखने का एक अनोखा अवसर प्रदान करता है, जहां वे खेल-खेल में प्रबंधन, संवाद कौशल, जिम्मेदारी और नवाचार जैसे गुणों का विकास करते हैं।" 

अभिभावकों और समाज के सदस्यों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए मेले की सराहना की। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह व ऊर्जा देखने लायक थी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल मेले का समापन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies