प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शिक्षा क्षेत्र मनियर के न्याय पंचायत बालूपुर अंतर्गत सभी प्रार्थमिक व मिडिल स्कूलों के,पहली कक्षा से पांचवीं और छठवीं से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी एवं सेवानिवृत श्री सलीम अहमद (एन पी आर सी एवं पूर्व प्रधानाध्यापक यूपीएस बालूपुर) के द्वारा खेल ग्राउंड में फीता काट कर शुभारंभ किया गया। एक से पांचवीं कक्षा तक, 100 मीटर और कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने 200 मीटर दूरी तक का दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे 100 मीटर की दौड़ में, कक्षा 1 से 5वीं तक 100 मीटर दूरी की दौड़ में प्रथम तन्नू शाह,द्वितीय नंदनी (कन्या प्राथमिक विद्यालय बालूपुर) तो (पी एस चंदायर) के ऋतिक ने तृतीय स्थान पर जीत कर परचम लहराया।
वहीं 200 मीटर बालिकाओं के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया यादव (पीएस बालूपुर),द्वितीय पूजा (जीपीएस बालूपुर),तो तृतीय स्थान पलक (पीएस बालूपुर) ने प्राप्त किया।
100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालकों में क्रमशः
प्रथम स्थान वाशिम अंसारी (जीपीएस बालूपुर),दूसरा स्थान आशीष राजभर,तो तीसरा स्थान विवेक (पीएस चंदायर) रहे।
बालकों के 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोलू (पी एस बालूपुर),द्वितीय स्थान शिवा बालूपुर,तृतीय स्थान आर्यन (पीएस कासमापुर) ने बाजी मारी।
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के जूनियर बालकों ने 100 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुज शाह और बालिकाओं में 100 मीटर में अर्चिता प्रथम रही।
200 मीटर दूरी के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अमित कुमार (यूपीएस बालूपुर), बालिकाओं में प्रथम खुशी शाह और 400 मीटर में प्रथम आए राजाबल यादव (यूपीएस)को फूल माला के साथ मेडल,ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं को फल व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखने को मिला। इस खेल प्रतियोगिता के खेल प्रभारी पंकज कुमार भारती (प्रधानाध्यापक बालूपुर) ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप बच्चन को बताया कि बच्चों में खेल के प्रति जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्वेश्य है जिससे ये बच्चों को न्याय पंचायत, ब्लॉक,जिला स्तर से राज्य स्तर तक पहुंचाया जा सके। इस खेल प्रतियोगिता के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,मुख्य अतिथि सेवानिवृत मो श्री सलीम अहमद (एन पी आर सी एवं पूर्व प्रधानाध्यापक यूपीएस बालपुर) संचालन विदेशीलाल यादव अध्यापक धर्मपुर,,न्यायपंचायत बालूपुर के खेल प्रभारी पंकज कुमार भारती के साथ सभी शिक्षक मौजूद रहे।


