भव्य आतिथ्य एवं स्वागत के साथ आयोजित होगा काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम
04 से 16 दिसम्बर के मध्य विभिन्न तिथियों पर सदस्य दलों का होगा प्रयागराज आगमन
तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत सदस्य दलों का प्रथम जत्था 04 दिसम्बर को पहुंचेगा प्रयागराज
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, भव्य एवं आकर्षक रूप से आयोजित कराने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को 01 दिसम्बर तक सभी व्यवस्थाओं/कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज 28 नवम्बर।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, भव्य एवं आकर्षक रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने समागम के दौरान सम्बंधित स्थानों पर विधि व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों का आवंटन करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों/तैयारियों को 01 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम के तहत समागम में 07 समूहों में लोग प्रयागराज आयेंगे तथा विषयवस्तु से सम्बंधित स्थानों, शहर के प्रमुख मंदिरों, स्थलों का भ्रमण करेंगे। समागम का प्रथम दल 04 दिसम्बर को प्रयागराज आयेगा और इसके बाद क्रमशः छः समागम दल दिनांक 06, 08, 10, 12, 14 एवं 16 दिसम्बर तिथियों को प्रयागराज आना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आने वाले दलों का भव्य रूप से आतिथ्य एवं स्वागत करने के लिए कहा है। उन्होंने संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर सुसज्जित बोटों, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर विद्यालयों में काशी-तमिल संगमम् विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जायेगा। प्रयागराज आगमन के अवसर पर टीम के सदस्य सर्वप्रथम संगम जायेंगे, वहां पर संगम स्नान, बोटिंग, लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन, श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर दर्शन सहित अन्य स्थलों पर जायेंगे।
जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए मजिस्टेªटों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को संगम क्षेत्र में साफ-सफाई, मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मिंयों के साथ ही महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती भी करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने संगम पर पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने तमिल भाषा के जानकार वालंटियर्स की भी व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए यातायात, पार्किंग, बॉर्डर स्कार्ट सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी/उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री ऋषिराज, सचिव पीडीए श्री अजित सिंह, सिटी मजिस्टेªट श्री विनोद सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
