बलिया के लाल ने कर दिया कमाल सचिन सिंह का भारतीय स्पीड स्केटिंग टीम में हुआ चयन,कोटवां गांव का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमका
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बलिया के लाल ने कर दिया कमाल सचिन सिंह का भारतीय स्पीड स्केटिंग टीम में हुआ चयन,कोटवां गांव का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमका

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) जनपद बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवां के निवासी सचिन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का मान बढ़ाया है। हरियाणा राज्य से स्पीड स्केटिंग का प्रतिनिधित्व कर रहे सचिन का चयन भारतीय स्पीड स्केटिंग टीम में हुआ है। यह खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी, गांव में बधाईयों का तांता लगा हुआ है।


सचिन सिंह पुत्र राजेश सिंह, श्रीभगवान सिंह के पौत्र हैं। खेल जगत में उनकी निरंतर लगन और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है कि आज वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सचिन ने खेलो इंडिया 2025 के आइस स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था। इसी उपलब्धि ने उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने मजबूती से स्थापित किया।


सचिन के चयन से कोटवां ग्राम पंचायत सहित पूरे बैरिया क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे जनपद के लिए गौरवमयी क्षण बताया। गांव में मिठाइयाँ बांटी गईं और लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


सचिन सिंह का पारिवारिक संबंध बैरिया क्षेत्र के चर्चित सामाजिक संगठन यूथ क्लब हेल्प लाइन (NGO) के संस्थापक/प्रबंधक एवं बलिया क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह से भी है। सचिन, अजय सिंह के चचेरे पौत्र हैं। परिवार के सदस्यों ने कहा कि सचिन ने बचपन से ही खेल के प्रति जुनून दिखाया और आज उनकी मेहनत का फल पूरे जनपद को गर्व महसूस करा रहा है।


सचिन के कोच ने भी उनकी फिटनेस, अनुशासन और निरंतर अभ्यास को भारतीय टीम में चयन के प्रमुख आधार बताया। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि सचिन जैसे खिलाड़ियों की सफलता से क्षेत्र में स्पोर्ट्स कल्चर को नई ऊर्जा मिलती है।


जनपदवासियों ने उम्मीद जताई है कि सचिन आने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी देश और जिले का नाम रोशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies