कटरा बाजार, गोंडा। कटरा बाज़ार थाना क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक चरम पर है और प्रतिबंधित पेड़ों की धड़ल्ले से खुलेआम कटान हो रही है। वहीं जिम्मेदार वन विभाग व पुलिस प्रशासन जानबूझकर अंजान बना हुआ है और इस अवैध कारोबार को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के पांचूपुर में वन माफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों की ताबड़तोड़ कटान किये जाने का सामने आया है। जिसका वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में शाम ढलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप से लकड़ी की ढुलाई धड़ल्ले से जारी रहती है, लेकिन स्थानीय पुलिस व वन विभाग मूकदर्शक बने बैठे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इतनी बड़ी अवैध गतिविधि बिना मिलीभगत के संभव ही नहीं। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभागों के कुछ कर्मियों की सरपरस्ती में वन संपदा को हर रोज बेरहमी से काटा जा रहा है। शिकायतें होने के बावजूद न तो किसी की गिरफ्तारी हुई, न ही कोई कार्रवाई,जिससे माफियाओं के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं। जंगलों में लगातार कम होती हरियाली और अवैध कटान से पर्यावरण संतुलन पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि— क्या विभागों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही है और कब रुकेगी गोंडा की हरियाली पर यह खुली डकैती? क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सही मायने में कार्रवाई हो तो कुछ ही दिनों में पूरा रैकेट उजागर हो सकता है, लेकिन फिलहाल सवालों का अंबार और कार्रवाई का अभाव ही दिख रहा है। आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे और वन माफियाओं पर लगाम कब लगेगी।
