जिलाधिकारी ने माघ मेला 2026 के दृष्टिगत जनपद के समस्त मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों के क्रियाशीलता बनाये रखने के सम्बंध में की बैठक
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज 28 नवम्बर।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में माघ मेला 2026 के दृष्टिगत जनपद के समस्त मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों के क्रियाशीलता बनाये रखने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडीए, पीडब्लूडी और नेशनल हाईवे के सम्बंधित अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में उन्होंने जनपद को विभिन्न जिलों से जोड़ने वाली प्रत्येक सड़क तथा मुख्य मार्गों पर लगायी गयी लाइटों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायतराज विभाग को लाइटों के अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 15 दिसम्बर से 15 फरवरी, 2026 तक रोस्टर को इस प्रकार बनाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि रात्रि में विद्युत कटौती न हो तथा सड़कों पर सभी लाइटंे क्रियाशील रहे। उन्होंने एयरपोर्ट रोड पर विद्युत की आपूर्ति को ग्रामीण के बजाय नगरीय फीडर से विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग अपने-अपने विभाग की स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की जांच करा लें तथा यदि कहीं पर कोई लाइट बंद या खराब है तो उसे ठीक करा लें तथा यदि कनेक्शन या सप्लाई की कोई समस्या हो, तो उसे भी सही करा लें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सम्बंधित विभागों सभी मार्गों पर साइनेज लगवाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने हण्डिया से कानपुर व प्रयागराज मार्ग पर साइनेज की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा, अधिकारी/उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री ऋषिराज, सचिव पीडीए श्री अजित सिंह, सिटी मजिस्टेªट श्री विनोद सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
