गोंडा। आखिरकार 16 दिनों से खाली पड़े बीएसए पद पर नियुक्ति का इंतज़ार खत्म हो गया है। शासन ने अमित कुमार सिंह को गोंडा का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में नई ऊर्जा और सक्रियता लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। बीएसए पद खाली होने के चलते शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें अटकी पड़ी थीं। विद्यालय संचालन, शिक्षक संबद्ध कार्यों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर भी इसका असर दिखने लगा था। नए बीएसए की तैनाती के बाद विभागीय कार्यों में तेजी आने की संभावना है। सूचना मिलते ही शिक्षक समुदाय में राहत और उत्साह का माहौल है। शिक्षकों का कहना है कि बीएसए पद पर नई तैनाती से लम्बित कार्यों में गति आएगी और शैक्षिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिलेगा। अमित कुमार सिंह के तैनाती के बाद विभाग में नये बदलावों और तेज निर्णयों की उम्मीद बढ़ गई है।
