गोंडा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर 2024 को मिली अज्ञात युवती की लाश व जघन्य हत्या का मामला एक साल बाद भी अनसुलझा है। दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या की आशंका वाले इस सनसनीखेज केस में न युवती की पहचान हो सकी, न ही आरोपी बेनकाब हुए। पुलिस की सुस्ती और लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। गन्ने के खेत में बोरी में बंद युवती का गला रेतकर हत्या की गई थी। घटना के बाद एसपी ने खुलासा जल्द होने का दावा किया था और पाँच टीमें भी बनाई गईं, लेकिन जांच नतीजों तक नहीं पहुंच सकी। सबसे गंभीर बात यह रही कि एफआईआर दर्ज करने में भी पुलिस ने करीब 22 दिन लगा दिए। शिथिलता पर तत्कालीन थानाध्यक्ष को हटाया भी गया, और एसपी के भरोसेमंद माने जाने वाले राजेश सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन वह भी घटना के खुलासे में असफल रहे। शिनाख्त के लिए पोस्टर, अनाउंसमेंट और 50 हजार का इनाम भी बेअसर रहा। घटनास्थल से मिला सिम कार्ड पुलिस के लिए सुराग साबित नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामला समय बीतने के साथ ठंडे बस्ते में चला गया और अब "अनट्रेस्ड फाइल" बनकर थाने में धूल खा रहा है। जनता की मांग है कि इस गंभीर महिला अपराध की जांच अब किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से कराई जाए ताकि सच सामने आए और पीड़िता को न्याय मिल सके।
एक वर्ष बाद भी ब्लाइंड मर्डर का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
Thursday, November 27, 2025
0
Tags
