जिलाधिकारी ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में की बैठक
जिलाधिकारी ने जनपद के मतदाताओं से की अपील, अंतिम तिथि 04 दिसम्बर का ना करें इंतजार, तत्काल गणना प्रपत्र भरकर करें जमा
गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन हेतु 06 दिन शेष, सभी राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्टों से सहयोग प्रदान करने का किया अनुरोध
प्रयागराज 28 नवंबर।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत अवस्थित मतदेय स्थलों के कुल 98.93 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 45 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र बी०एल०ओ० द्वारा संग्रह कर डिजीटाइज कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी मतदाता वर्ष 2003 की सूची में अथवा उनके माता पिता का नाम हैं और थर्ड आप्शन से डिजीटाईजेशन हो चुका है उनको भी बी०एल०ओ० ऐप में आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये इडिट का आप्शन से मैपिंग कटेगरी के डिजीटाईजेशन में कनवर्ट कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसआइआर के कार्य में जो भी समस्या आ रही है, उसके बारे में जानकारी दें, जिससे कि उस समस्या का निराकरण कराया जा सके। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से शहर उत्तरी, दक्षिणी एवं पश्चिमी में कार्य की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने सभी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। कहा कि जिन बूथों में डिजीटाईजेशन प्रतिशत कम है वहां पर अतिरक्त नोडल अधिकारियों, जोनल अधिकारियों एवं नगर निगम की टीम को सम्बन्धित ई०आर०ओ० के साथ लगायी गयी है। उक्त टीमें न्यूनतम डिजीटाईजेशन वाले बूथों का पर्यवेक्षण कर वहां के बी०एल०ओ० को हर सक्रिय सहयोग प्रदान कर डिजीटाईजेशन का कार्य करा रही हैं।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन हेतु मात्र 06 दिन अवशेष हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेण्टों को अपने स्तर से सक्रिय करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है, इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जनपद मे अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं मृतक श्रेणी के मतदाताओं को चिन्हित कर बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से उनके गणना प्रपत्रों को अपलोड करा दिया गया है, जिनकी सूची सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विधानसभा स्तर पर पूर्ण विवरण सहित तैयार करायी जा रही है, जिसे विधानसभावार सभी राजनैतिक दलों को शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर अभियान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर में टोल फ्री नम्बर 1950 एवं 0532-2644024 सक्रिय/क्रियाशील है जिस पर मतदाताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों/प्रेच्छाओं का निस्तारण त्वरित कराया जा रहा है।
