प्रयागराज: विश्व मात्स्यिकी दिवस 21 नवम्बर 2025 के अवसर पर जनपद प्रयागराज में मा० कैबिनेट मंत्री डा० संजय कुमार निषाद जी एवं केन्द्राध्यक्ष श्री बालासाहेब रामदास चव्हाण, केन्द्रीय अंतस्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान जनपद प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में एक दिवसीय गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा० मंत्री जी के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत "संगम नोज" पर रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय मेजर कार्प प्रजाति की मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन नदी में किया गया। श्री बालासाहेब रामदास चव्हाव, केन्द्राध्यक्ष महोदय, सिफरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मत्स्य पालकों, मछुआ समुदाय व स्थानीय लोगों को तकनीकी रूप से मत्स्य पालन कर मत्स्य उत्पादन क्षमता में वृद्धि लाने तथा मछलियों में जनित रोगों के निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं में आवेंदन प्रस्तुत कर लाभ अर्जित करने की सलाह दी गयी।
मौके पर कार्यक्रम स्थल पर उपनिदेशक मत्स्य प्रयागराज श्री विजय पाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विजय प्रकाश शुक्ला, उपजिलाधिकारी तहसील हण्डिया सहित मत्स्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रयागराज ।
