माननीय मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
मा0 मुख्यमंत्री जी ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियांे को युद्धस्तर पर करते हुए 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश
बिना शोधन के एक बूंद भी पानी गंगा एवं यमुना में न जाय-मा0 मुख्यमंत्री
मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश
मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी चौराहों की साफ-सफाई, खराब सड़कों एवं फुटपाथ की मरम्मत तथा गड्ढ़ों को तत्काल ठीक कराये जाने के दिए निर्देश
रेलवे को मुख्य स्नान पर्वों पर पर्याप्त संख्या में स्पेशल टेªनों तथा आवश्यकतानुसार होल्डिंग एरिया की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
हनुमान मंदिर कॉरिडोर के फेज-2 के शेष कार्यों को अतिशीघ्र कराये पूर्ण
श्रद्धालुओं के लिए ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कराये जाने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग, मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी
स्नानार्थिंयों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में बसों व शटल बसों का करें संचालन
*बेहतर टैªफिक मूवमेंट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए बनाये टैªफिक प्लान*
*मा0 मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला-2026 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना एवं आरती की, लेटे हनुमान जी मंदिर पहुंचकर की पूजा*
*प्रयागराज 22 नवम्बर, 2025*
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। बैठक में मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मा0 मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया। पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने बैठक में माघ मेला के दौरान की जाने वाली सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर, 2025 तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने एवं कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने घाटों की साफ-सफाई एवं पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइटों को लगाये जाने के लिए नगर विकास विभाग को निर्देशित किया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने ठण्ड के दृष्टिगत श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था हेतु नगर निगम को पर्याप्त मात्रा में सूखी लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी चौराहों की साफ-सफाई, खराब हुई सड़कों एवं फुटपाथ की मरम्मत एवं गड्ढ़ो को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने आर0एम0 रोडवेज से माघ मेले में बसों के संचालन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली, जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि पर्याप्त संख्या में बसों एवं शटल बसों का संचालन किया जायेगा, जिसपर मा0 मुख्यमंत्री जी स्नानार्थिंयों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मेला क्षेत्र तक पर्याप्त संख्या में शटल बसों की व्यवस्था करते हुए बसों के चालकों का पूर्णतः सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने रेलवे के अधिकारियों को मुख्य स्नान पर्वों पर आने वाली सम्भावित भीड़ का आंकलन करते हुए स्पेशल टेªनो की पहले से व्यवस्था रखने तथा मेला एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यकतानुसार रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर के फेज-2 के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने एवं किले की दीवारों की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। श्रद्धालुओं को अक्षयवट एवं सरस्वतीकूप के दर्शन करनेे में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इसके दृष्टिगत सेना के अधिकारियों एवं मेला प्रशासन को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने पर्यटन विभाग को प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों एवं जिन स्थलों का सौन्दर्यीकरण महाकुम्भ के दौरान कराया गया था, उनकी जानकारी श्रद्धालुओं को दिए जाने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाये जाने एवं मेेले से सम्बंधित पाण्डुलिपि प्रदर्शनी व महाकुम्भ के दौरान कराये गए कार्यों से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने यातायात विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का प्रचार-प्रसार भव्य स्तर पर हुआ था, जिसके दृष्टिगत इस वर्ष माघ मेला में भी बड़ी संख्या में देश-दुनिया से लोगो का आवागमन होगा, जिसके अनुरूप सभी सम्बंधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बेहतर टैªफिक मूवमेंट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैªफिक प्लान बनाने को कहा।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से पूर्णतः कवर करने, उन कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेट करने, ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल एवं माघ मेला अधिकारी श्री ऋषिराज ने मेला प्रशासन द्वारा अब तक कराए जा चुके कार्यों का पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया एवं माघ मेले में कराए जा रहे नवाचार के बारे में भी जानकारी दी। इनमें परिवहन निगम के द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु शटल बसों का संचालन, पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि तथा पार्किंग स्थलों पर भण्डारों का संचालन, 6 पान्टून सेतु के सापेक्ष 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य (इसमें 2 पान्टून सेतुओं की पेंटिंग कराई जा रही है), दिशा सूचकों की संख्या एवं आकार में वृद्धि, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग, जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य, ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित हैं। बैठक में पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री जोगिंदर सिंह ने पुलिस द्वारा कराए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों के बारे में भी अवगत कराया।
बैठक में मा० मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, मा० मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा० सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा० महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा० विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्या, मा० विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा० विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, मा० विधायक कोरांव श्री राजमणि, मा० विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 विधायक चायल श्रीमती पूजा पाल, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ0 महेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव, गृह/सूचना/मुख्यमंत्री, उ०प्र०शासन श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० श्री राजीव कृष्ण, अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ०प्र शासन श्री अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, जिलाधिकारी प्रयागराज, एवं अन्य कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी संगम नोज पहुंचकर माघ मेला-2026 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना एवं आरती की। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी लेटे हनुमान जी मंदिर पहुंचकर वहां पर पूरे विधि-विधान के साथ श्री हनुमान जी की पूजा की। मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 विधायक श्री हर्षवर्धन वाजपेयी जी के आवास के निकट श्री हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मा0 मुख्यमंत्री जी कान्हाश्याम होटल पहुंचकर मा0 न्यायमूर्ति श्री एम0सी0 त्रिपाठी जी की पुत्री के वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
---------------------------------------------
*मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि* यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे अपने सभी सहयोगियों के साथ माघ मेला की तैयारियों को देखने, मां गंगा एवं श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन-पूूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि माघ मेला की तैयारी शुरू हो गयी है। कहा कि 2024 की तुलना में अबकी बार मेले के दायरे को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि माघ मेले का आयोजन 03 जनवरी-पौष पूर्णिमा से प्रारम्भ होकर, मकर संक्रांति-15 जनवरी, मौनी अमावस्या-18 जनवरी, बसन्त पंचमी-23 जनवरी, माघी पूर्णिमा-01 फरवरी एवं महाशिवरात्रि-15 फरवरी, 2026 तक कुल 44 दिनों तक होगा। यहां पर कल्पवासियों की बड़ी संख्या रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे मेला अवधि के दौरान लगभग 12 से 15 करोड़ लोगो के स्नान करने का अनुमान है। उन्होंने सिंचाई विभाग को मेले में 10 हजार क्यूसिक जल की उपलब्धता बनाये रखने तथा नमांमि गंगे को जल की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। विद्युत विभाग मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करेगा। पीडब्लूडी कनेक्टिंग मार्गोें के साथ-साथ 7 पाण्टुन पुल के निर्माण कराने, चकर्ड प्लेट बिछाये जाने सहित अन्य निर्धारित कार्यों को करेगा, जिससे आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार असुविधा न हो। जल निगम के द्वारा मेला क्षेत्र में 242 किमी0 की पेयजल पाइप लाइन बिछाये जाने के साथ 85 किमी0 की सीवर लाइन भी बिछायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन का एक बूंद भी पानी बिना ट्रीटमेंट के गंगा एवं यमुना जी मंें न जाये, यह सुनिश्चित किया जाये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के त्वरित उपचार हेतु 20-20 बेड के दो हॉस्पिटल मेले में बनाये जा रहे है। इसके साथ ही 5-5 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय के साथ 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। मेले में नगर विकास के द्वारा 25 हजार शौचालय, 8 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 30 सक्सन गाड़िया, 3 हजार सफाई कर्मी, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जायेगी। इस बार मेले को 800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 7 सेक्टरों में बसाया जायेगा और 42 स्थानों पर अलग-अलग से रूट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है। मेले में नगर विकास के द्वारा सीसीटीवी कैमरा व 400 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरों के माध्यम से क्राउड की निगरानी के साथ स्वच्छता व सुरक्षा की निगरानी भी की जायेगी। माघ मेला में लगभग 3800 बसे लगायी जायेगी, जिसमें परिवहन निगम की लगभग 3000 बसें, 75 शटल बसे मेला क्षेत्र के अंदर लगेगी तथा 200 रिजर्व बसे रहेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही एवं आगामी माघ मेले के आयोजन को पूरी भव्यता, दिव्यता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।
