प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ए एस एम पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में कई बच्चे हुए घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ए एस एम पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से आधा दर्जन बच्चों को बलिया जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल बाकी बच्चों का इलाज जारी है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।