प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर गांव में वर्तमान समय में प्रधान मंत्री स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बालूपुर निवासी दुर्गा राजभर के दरवाजे के सामने से शंभू बारी के दरवाजे होते हुए,कीचड़ उक्त गंदगी है। लोगों का शिकायत है कि आने जाने वाले मुख्य मार्ग में गंदगी ही गंदगी है। जिस कारण मच्छड़ों की उत्पति जारी है। भारी बीमारी फैलने व आवागमन में दुर्घटना होने की संभावना है। कीचड़ उक्त बदबूदार मार्ग से गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रधान प्रतिनिधि से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गंदगी वाले स्थान को शीघ्र साफ सफाई कराने का आदेश स्वच्छता कर्मचारियों को दिया जाय।
