230 वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलें में कुल 194219 रोगी हुए लाभान्वित
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

230 वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलें में कुल 194219 रोगी हुए लाभान्वित



लखनऊ: 07 दिसंबर, 2025

स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के 230 वां मेला आज पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। मेलों के प्रारम्भ से ही स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जॉंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।

इन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में सभी आगन्तुकों/रोगियों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के अतिरिक्त व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता की स्वास्थ्य के सन्दर्भ में महत्ता के विषय में अवगत कराया गया। जल-जनित रोगों से बचाव के विषय में चर्चा की गयी। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाने एवं आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गयी। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में किया गया। शुद्ध पेयजल तथा मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी। तम्बाकू प्रयोग के कारण होने वाली हानियांे एवं गैर संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के सन्दर्भ में भी स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण करने के विषय में संवेदीकृत किया गया। संतुलित आहार तथा व्यायाम की आवश्यकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के विषय में भी लोगों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त गम्भीर रोगियों को निःशुल्क एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर संदर्भित किया गया। मेले में गोल्डेन कार्ड भी बनाकर वितरित किये गये।

आज दिनांक 07.12.2025 को आयोजित 230 वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलें में कुल 194219 रोगी 81186 पुरूष 81771 महिलाये 31262 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1045 गम्भीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 4893 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 5323 चिकित्सक तथा 15269 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 2337 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 14337 फीवर केसेज आये। डेंगू के 1890 टेस्ट किये गये, जिसमें 05 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 185 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।

इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 142020208 रोगी लाभान्वित हुये, 368399 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1979229 गोल्डेन कार्ड बने।

      मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला दिनांक 07.12.2025 से संबंधित जनपदवार सूचना संलग्न है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies