प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम डूहा मठ में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रामविलास, जो पिछले 10 वर्षों से गायों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर रहे थें। वे दूध लेकर गोशाला में टांगने गए और अचानक करेंट की चपेट में आ गए, मौके पर मौजूद लोगों ने उनके शरीर पर राख रगड़कर बचाने की कोशिश की, फिर अस्पताल ले कर दौड़े, परन्तु जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया। संतानहीन पत्नी उषा देवी को जब इस घटना की सूचना मिली तो उनका कलेजा मुंह को आ गया।आनन फानन मे अस्पताल पहुंची,पति को मृत पा छाती पीट पीट कर फफक फफक कर रोने लगी। उनका कलेजा फट रहा है, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव,मठ, हर आंख नम था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डूहा मठ गांव ने अपना गौ सेवक, मठ ने अपना गौभक्त और समाज ने एक सच्चा इंसान को खो दिया।इस हादसे से सबकी आँखें नम थीं।