प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 7/12/2025 दिन रविवार की शाम को एक दर्दनाक घटना घाटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति साइकिल के साथ बंद रेलवे फाटक के नीचे से रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां रो रो कर उनका बुरा हाल हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। रेल पुलिस जांच में जुटी है।
