प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन विभिन्न मंदिरों एवं देवालयों में पूजा करने वालों की लगी रही भीड़। क्षेत्र के जगह-जगह मंदिरों पर लोगों ने पूजा अर्चना की गई। मनियर गंगापुर हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर,मनियर बस स्टैंड शिव मंदिर,परशुराम स्थान शिव मंदिर,बांड़ी दास के मठिया शिव मंदिर,धसका,बिशुनपुरा,मानिकपुर,नवका ब्रह्म,सतकु ब्रह्म,नाथ बाबा, बालूपुर,कसमापुर आदि देवालयों के मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा करने वालों में युवतियों व महिलाओं की संख्या अधिक थी। यही नहीं महिलाओं द्वारा घूम घूम कर अधिकांश मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर क्षेत्र में चहल-पहल की स्थिति बनी रही। मनियर परशुराम स्थान पर भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू के नेतृत्व में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।