प्रयागराज: अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटना माह जून 2024 में 87 की तुलना में जून, 2025 में 130 दुर्घटना हुई। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विगत बैठक में जनपद प्रयागराज में चिन्हित 46 ब्लैक स्पॉटों का लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा परीक्षण कर संयुक्त आख्या फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में बैठक में बताया गया कि सभी 46 ब्लैक स्पॉटों का संयुक्त निरीक्षण किया गया है, जिसमें 5 ब्लैक स्पॉट प्रान्तीय खण्ड, 6 ब्लैक स्पॉट निर्माण खण्ड-3, 7 ब्लैक स्पॉट निर्माण खण्ड-4 से एवं 8 ब्लैक स्पॉट एन0एच0आई से तथा 20 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लो0नि0वि0, प्रयागराज से सम्बंधित है, जिसमें 03 ब्लैक स्पॉट पी0आई0यू0 रायबरेली से सम्बंधित पाये गये। सभी 46 ब्लैक स्पॉटों पर अप्लकालीन सुधार के कार्य पूर्ण पाये गये। बैठक में एन0एच0आई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवाबगंज में बाईपास के पास साइन बोर्ड विपरीत दिशा में अंकित कर रहा है, जिसे तत्काल ठीक करा दिया जाये। परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बैरहना चौकी व निकट मनकामेश्वर मंदिर के पास खड़ी होने वाली अवैध बसों पर प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाया जाये।
बैठक में विगत माहों में ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जम्पिंग, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिंग आदि विभिन्न अपराधों के विरूद्ध किये गये चालानों की संख्या एवं उक्त अपराधों के विषय में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लाइसेंस निलम्बन की कृतकार्यवाही की समीक्षा की गयी। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोड सेफ्टी से सम्बंधित समस्त सूचनाओं/बिन्दुओं को शत-प्रतिशत अपडेट कर अगली बैठक में जी०पी०एस० फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध करायें। पी०डी०ए०, नगर-निगम व जिला पंचायत, मंडी परिषद, आर०ई०डी०, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत आदि विभागों को निर्देशित किया कि चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट पर आवश्यक ब्लिंकर एवं पर्याप्त रोशनी हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि दुर्घटना को कम किया जा सके। जनपद में आई०टी०एम०एस० के चालान यातायात पुलिस द्वारा किये जाने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि फस्ट रिस्पांडर के तौर पर प्रशिक्षित किये जानें हेतु 25-30 मास्टर ट्रेनरों की सूची उपलब्ध करायी जायं जिससे कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फस्ट रिस्पांडर एवं सी०पी०आर० आदि के सम्बंध में ट्रेनिंग दी जा सके। उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4 ‘‘ई’’ में एजुकेशन (सड़क सुरक्षा जागरूकता) हेतु शहर एवं तहसीलों व नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अन्तर्गत स्थित विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लबों का गठन किया जाय और विद्यालयों में एसेम्बली के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी जाये।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति /अधिशाषी अभियंता-श्री पी0के0 राय, अधिशाषी अभियंता श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवब्रत सिंह, श्री ए0पी0 रॉव-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डॉ0 संजय बरनवाल-सहायक चिकित्साधिकारी, श्री मोहम्मद अरशद, सहायक अभियन्ता, श्री राम सागर एवं श्री रणवीर सिंह चौहान, पी०टी०ओ०, परिवहन विभाग, टैक्सी-टेम्पों यूनियन के अध्यक्ष श्री रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्री विनोद चन्द्र दुबे, श्री रमाकान्त रावत महामंत्री, टेम्पो टैक्सी यूनियिन के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।