नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के प्रयास से फोरलेन होगा 56 किलोमीटर लम्बा बलिया-मऊ मार्ग
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के प्रयास से फोरलेन होगा 56 किलोमीटर लम्बा बलिया-मऊ मार्ग

 


- एनएचएआई से मंजूरी मिलने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी, नितिन गडकरी और सीएम योगी का जताया आभार 

प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशखबरी है। बलिया को मऊ से जोड़ने वाला सड़क मार्ग अब फोरलेन का बनेगा। इसके लिए एनएचएआई यानी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने स्वीकृति दे दी है। 56 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर पड़ने वाले पांच रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज भी बनेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा लम्बे समय से प्रयासरत थे।


बलिया से रसड़ा होते हुए मऊ तक का लगभग 56 किलोमीटर का यह मार्ग नेशनल हाईवे 128 बी का भाग है जो मऊ में आज़मगढ़ से आने वाले नेशनल हाईवे 28 और बलिया की तरफ़ नेशनल हाईवे 31 को जोड़ता है। वर्तमान में बढ़े हुए ट्रैफिक का बोझ ढोने में यह मार्ग असमर्थ साबित हो रहा है। उससे भी बड़ी समस्या इस पर आने वाली पाँच लेवल रेलवे क्रासिंग हैं। इसकी वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। आवश्यकता से कई गुना ज़्यादा समय यात्रा में लग जाता है। इसका सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण मऊ एवं बलिया के लोगों के साथ-साथ पूर्वांचल के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस मार्ग से हमारा बचपन का नाता है। मैंने इस समस्या को पिछले दो वर्षों में कई बार एनएचएआई के चेयरमैन सहित उच्च अधिकारियों से मिलकर उठाया। एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वस्त दिया था कि आज़मगढ़-मऊ मार्ग की तरह ही मऊ-बलिया वाले मार्ग का भी सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण कर दिया जाएगा। जिसे मैंने मऊ की जनता के साथ इस वर्ष अम्बेडकर जयंती के अवसर पर साझा भी किया था। फिर भी मुझे संतोष नहीं हुआ तो 28 मई को पत्र लिखकर एक बार फिर से एनएचएआई के चेयरमैन का ध्यान आकृष्ट किया। यही नहीं,उनके साथ टेलीफोन पर भी बात किया। इसके अलावा एनएचएआई स्थानीय अधिकारियों से मिलकर भी कई बार बात किया। जिसके परिणाम स्वरूप एनएचएआई ने 17 जुलाई को पत्र भेजकर बताया है कि मऊ-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण और इस पर पड़ने वाले पांच रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाने सहित इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य मंजूर कर दिया गया है। इसमें लगभग 15 सौ करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। 

एके शर्मा ने इस बड़े प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने पर मऊ और बलिया सहित पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies