प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया/ देवरिया (यूपी) अवार्ड सीजन 2 में लगेंगे इस बार चार चांद, आयोजक राज वर्मा (फिल्म निर्देशक) ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 2026 के देवभूमि भोजपुरी फिल्म सिने अवार्ड का आयोजन देवरिया में किया जाएगा।
श्री वर्मा ने सभी देवरिया जिले के सिनेमा प्रेमियों को बैठक में आमंत्रित किया है।जिससे इस अवार्ड शो को नई दिशा दिया जा सके। बता दें कि देवरिया के न्यू कॉलोनी पार्क में रविवार 20 जुलाई की शाम 4 बजे हुई एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने देवभूमि भोजपुरी फ़िल्म सीने अवार्ड सीजन 2 को बेहतरीन बनाये जाने पर प्रकाश डाला।
इस बैठक में आयोजक निर्देशक राज वर्मा के साथ कुछ अनुभवी निर्णायक मंडल ने इस सिने अवार्ड शो में बड़े सिने कलाकारों को शिरकत की भी बात कही।जिससे देवरिया जनपद का नाम रौशन किया जा सके। राज वर्मा ने साथी कलाकार-समीर भोजपुरिया,मीडिया सलाहकार वीरेंद्र गुप्त जी,मंच संचालक युवराज राय जी एवं गायक अर्जुन कुमार जी साथ कानूनी सहलाकर श्री रवि सिंह को दिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर कहा कि आप सभी ने अपना कीमती समय निकाला और मुझे आगे कुछ बड़ा करने के लिए साहस दिया।