फूलपुर प्रयागराज: जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन भूमि संरक्षण इकाई फूलपुर प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को संगम सभागार में मा० विधायक कोरॉव श्री राजमणि कोल एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, खेत तालाब योजना, आर०ए०डी० योजना एवं डब्लू०डी०सी० पी०एम०के०एस०वाई 2.0 योजना के प्रगति की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में चयनित परियोजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 09 खेत तालाब निजी लाभार्थियों का खुदवाया गया, डब्लू०डी०सी०- पी०एम०के०एस०वाई 2.0 योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन कार्य, आजीविका विकास, उत्पादन प्रणाली एवं क्षमता संबर्द्धन में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत चयनित नयी परियोजना कोहट चतुर्थ, इटवाकलॉ, पाल अमिलिया, गडेरिया, सोढ़िया प्रथम, लखनपुर, आर०ए०डी० योजनान्तर्गत कौहट परियोजना, खेत तालाब योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य एवं डब्लू०डी०सी० पी०एम० के०एस०वाई 2.0 योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में मा० विधायक कोरॉव श्री राजमणि कोल द्वारा चयनित परियोजनाओं में समय से गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने तथा वीडियो क्लिप द्वारा प्रदर्शित समस्त कार्यों की सूची विवरण सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी श्री एस०पी० सिंह द्वारा इकाई द्वारा निष्पादित कार्यो की सूची विवरण सहित अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति की समय-समय पर योजनाओं की समीक्षा बैठक कराये जाने एवं पूर्व में अनुमोदित प्रस्ताव के सापेक्ष अब तक कराये गये कार्यों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक, प्रयागराज, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक निदेशक मत्स्य, सूचना अधिकारी व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।