जरूरतमंदों के लिए राहत: एसएफ एनजीओ द्वारा राशन किट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जरूरतमंदों के लिए राहत: एसएफ एनजीओ द्वारा राशन किट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित



प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

मथुरा (यूपी) एसएफ हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा शनिवार को गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रख्यात समाज सेविका अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ट्रांसपोर्ट नगर के सम्माननीय पार्षद श्री अभिजीत सिंह जी एवं अग्रबंधु सेवा मंडल के संस्थापक चिराग अग्रवाल के कर कमलों द्वारा की गई। उन्होंने इस समाजसेवी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में इंसानियत और सेवा की भावना को जीवित रखते हैं। मैं इस नेक कार्य के लिए एसएफ एनजीओ की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। वहीं संस्था की अध्यक्षा और दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जहाँ हम बारिश का आनंद लेते हैं, वहीं कई ऐसे लोग हैं जो इसी मौसम में भूखे पेट सोने को मजबूर हो जाते हैं। बारिश के कारण काम नहीं मिलता,मांगना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमारी ये छोटी-सी मदद उनके लिए जीवनदायिनी बन जाती है। वहीं संस्था के वरिष्ठ सदस्य जे पी बंसल जी ने बताया कि इस राशन किट में शामिल आवश्यक वस्तुएँ जैसे-आटा,दाल,चावल,नमक,मिर्च,हल्दी,सभी जरूरी मसाले,तेल,चीनी,चायपत्ती और आलू इत्यादि दिया गया ।ताकि लाभार्थी परिवारों को कुछ समय तक भोजन की चिंता न रहे। आज के इस कार्यक्रम में कुल 52 राशन किटों का वितरण कराया गया,जिसमें प्रत्येक किट में दैनिक उपयोग की सभी जरूरी सामग्री शामिल थी। एनजीओ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने खुद अपने हाथों से राशन किट का वितरण किया और ज़रूरतमंदों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे सद्भावना ब्लड बैंक के संस्थापक संजीव कुमार,अंकिता शर्मा,भारत,राजन,पियूष बंसल,तुषार बंसल,यश्मीत,कृतिका,पलक,लक्ष्य,गुनगुन,उल्का,शिवांश,सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उन्होंने सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। एसएफ एनजीओ का यह प्रयास समाज में संवेदनशीलता,करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies