मण्डलीय समीक्षा बैठक
जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं
मण्डलायुक्त ने अत्यधिक संख्या में खराब फीडबैक की रिपोर्ट एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर उप निदेशक पंचायत एवं अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने तीन वर्ष एवं पांच वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
डायबिटीज एवं बीपी की जांच निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर सम्बंधित सीएचओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान को रोके जाने का दिया निर्देश
मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज से कोरांव एवं माण्डा तथा फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हथिगांव में होम डिलिवरी होने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट 28 जुलाई तक प्रस्तुत करने का दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने सभी गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं जिलाधिकारियों को टीम गठित कर गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण कराये जाने का दिया निर्देश
सभी समितियों पर खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने एवं किसी भी दशा में ओवर रेटिंग की शिकायत न पाये जाने का दिया निर्देश
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत गुरूवार को ऑनलाइन माध्यम से आईजीआरएस, एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आईजीआरएस की समीक्षा में अत्यधिक संख्या में फीडबैक की रिपोर्ट खराब पाये जाने एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर उप निदेशक पंचायत एवं अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर वेतन अवरूद्ध किए जाने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अधीक्षण अभियंता जल निगम के द्वारा फूलपुर के सैदाबाद में पाइपलाइन के लीकेज को ठीक न कराने एवं हण्डिया में नई पाइप लाइन बिछाये जाने से सम्बंधित कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लीकेज ठीक न होने तक वेतन आहरण पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिए जाने के लिए निर्देशित किया है।
मण्डलायुक्त ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि तीन वर्ष एवं पांच वर्ष से अधिक लम्बित वादों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने धारा-34, 35 से सम्बंधित प्रकरणों को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। कहा कि मुकदमों का निस्तारण मेरिट के आधार पर किया जाये।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के अभाव में लोगो को हाइपरटेंशन व डायबिटीज की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है। अतः वेल्नेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का हाइपरटेंशन व डायबिटीज की जांच सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को डायबिटीज एवं बीपी की जांच हेतु सीएचओ के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम जांच करने वाले सीएचओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान को रोकने के लिए कहा है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्टेªशन कराने एवं रजिस्टेªशन के सापेक्ष शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिय है। जनपद प्रयागराज के कोरांव, माण्डा एवं फतेहपुर के हथिगांव में होम डिलिवरी होने का तथ्य संज्ञान में आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर से होम डिलिवरी होने का कारण सहित विस्तृत रिपोर्ट 28 जुलाई तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों का हेपेटाइटस बी, डिप्थीरिया मीजल्स एवं रूबेला से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक संख्या में सिजेरियन ऑपरेशन किये जाने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों की कार्यशैली पर निगरानी किए जाने का भी निर्देश दिया है, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जा सके। आशाओं के भुगतान की समीक्षा में बहरिया, हण्डिया, भगवतपुर सहित अन्य ब्लाकों में आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 80 प्रतिशत से कम आशाओं के भुगतान पाये जाने पर सम्बंधित ब्लॉक लेखा प्रबंधक का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए जल-जमाव, नाली एवं शौचालयों की नियमित रूप से सफाई कराये जाने के साथ-साथ दवाओं का छिड़काव भी कराये जाने का निर्देश दिया है।
गौआश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं बरसात के मौसम को देखते हुए गौ आश्रय स्थलों में जल जमाव न होने देने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को टीम गठित कर गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गौ आश्रय स्थलों पर भूसा-चारा, पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ-साथ सभी गौवंशों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन से सम्बंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं पाइप बिछाये जाने हेतु रोड कटिंग कार्यों का गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत रिस्टोरेशन कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि कार्य किए जाने के बाद सड़कों को ठीक कराये जाने का कार्य यदि गुणवत्ता के साथ नहीं पाया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी समितियों पर खाद की उपलब्धता बनाये रखने एवं किसी भी दशा में ओवर रेट की शिकायत न मिलने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिग की शिकायत पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई तो सुनिश्चित की ही जायेगी साथ ही साथ उससे वसूली भी सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर सभी जिलो के जिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।