जनपद युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने आज जिला पंचायत कार्याल महाराजगंज में पहुंचकर अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार पाल को एक ज्ञापन सौंपकर कोल्हुई में सार्वजनिक शौचालय का मांग किया।
ज्ञापन में लिखा गया कि ग्राम पंचायत कोल्हुई अंतर्राष्ट्रीय नेशनल हाईवे पर बसा हुआ ग्राम सभा है। जहां पर रोजाना लगभग सैकड़ो गांव सहित जनपद सिद्धार्थनगर एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लोगों का इस बाजार में आना-जाना रहता है लगभग कई हजार लोग इस मार्केट में रोजाना आते हैं उन लोगों के आने से यहां के व्यापारी भी लाभान्वित होते हैं परंतु इस मार्केट में सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह से सम्मानित व्यापारी एवं जनता जनार्दन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है पुरुष फिलहाल किसी तरह से अपना काम तो चला लेते हैं परंतु महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है जिलाध्यक्ष ने लिखा कि इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए अपना ध्यान आकृष्ट करने की बात भी ज्ञापन में लिखा गया शौचालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी बात कही गई अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महाराजगंज सुधीर पाल ने अभियंता को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया अपर मुख्य अधिकारी ने उद्योग व्यापार मंडल के लोगों से कहा कि कोल्हुई में जल्द से जल्द व्यापारियों एवं नागरिकों के हित को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने बताया इसके अलावा और भी कई समस्याओं को लेकर अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार पाल से चर्चा किया गया हैं। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार रुंगटा, जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष संजय जयसवाल, युवा उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल, युवा जिला महामंत्री बृज किशोर जायसवाल, युवा जिलाकोषाध्यक्ष उद्देश्य मद्धेशिया, युवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्याम बदन त्रिपाठी, युवा जिला उपाध्यक्ष अभिलाष मद्धेशिया, युवा जिला मीडिया प्रभारी नागेश्वर रौनियार, जमाल सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे मुख्य विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद व्यापार मंडल के लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाल को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।