ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण में वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम



लखनऊ:24जुलाई 2025

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के नवीनीकरण यानी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने में सिंगल यूज्ड वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग कर जहां सड़कों को जनता के लिए सुगम व सरल यातायात के लिए उपयोगी बनाया जा‌ रहा है, वहीं वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदेश में सड़को के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन को बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।

पी एम जी एस वाई के तहत ग्रामीण सड़कों के

नवीनीकरण/अनुरक्षण कार्यों में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी किये जाने के उद्देश्य से में 04 नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इन 04 तकनीकों में वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट का कार्य प्रदेश के 35 जनपदों में 171 मार्गों, लम्बाई 1121.383 किमी० में रिन्यूवल (नवीनीकरण)कार्य सम्पादित हो रहा है, जिसमें अद्यतन 605.79 किमी० का कार्य पूर्ण कराते हुये 690 टन वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग कराकर पर्यावरण को संरक्षित किया गया है।


उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर से प्रदेश को प्राप्त प्रोत्साहन धनराशि (इन्सेन्टिव मनी) से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित पोस्ट डी०एल०पी० के 306 मार्गों, लम्बाई 1911.30 किमी0 पर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी किये जाने के परिपेक्ष्य में 04 नई तकनीकों यथा - 30 एमएम मोटाई में सी०जी०बी०एम० तकनीक, 30 एमएम मोटाई में कोल्ड मिक्स के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट ,30 एमएम मोटाई में एमएसएस तकनीक एवं 30एमएम मोटाई में वेस्ट प्लास्टिक के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट के प्रयोग के साथ रिन्यूवल कार्य उप मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन मे‌ सम्पादित कराया जा रहा है।


राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में राज्य गुणवत्तायुक्त समन्वयक‌‌‌ श्री बी के दुबे व राज्य तकनीकी अधिकारी श्री डी डी पाठक ने बताया कि इन तकनीकों से रिन्यूवल का कार्य कराकर ग्रीन हाउस गैस उर्त्सजन में अत्यधिक कमी करते हुये अभिकरण द्वारा वेस्ट प्लास्टिक का भी उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। 

नवीनीकरण कार्य के बाद सड़क की सतह चिकनी और सुरक्षित हो जाती है।नवीनीकरण कार्य के बाद सड़क अधिक समय तक चलती है।सड़क दुर्घटनाओं की संभावना मे कमी आती है।नवीनीकरण कार्य के बाद यातायात अधिक सुचारू हो जाता है।नवीनीकरण कार्य के बाद व्यापार और पर्यटन में सुधार होता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies