प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सोमवार को देर शाम मनियर के ग्राम गंगापुर में बजरंगबली के मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया आयोजन। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनियर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया गया आयोजन। स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज एवं आर एस एस के संस्थापक प्रथम सर संचालक डॉक्टर केशव राव हेडगेवार एवं द्वितीय सरसंचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं भगवा ध्वज को प्रणाम कर गुरु दक्षिणा अर्पित की। प्रबोधन जिला सहकारवा सौरभ ने किया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में महाराष्ट्र में हुआ था। आज पूरे भारत में यह संघ फैल गया है । आरएसएस ने अपना सौ साल का कार्यकाल संघर्षों के साथ पूरा किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की बात चल रही थी तो बड़े-बड़े धनाढ्य लोग भी थे जिनके सहयोग से मंदिर बन सकता था। लेकिन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर चंदा एकत्रित किया ताकि आम लोगों की भी सहभागिता मंदिर में हो और लक्ष्य से काफी अधिक धन एकत्रित कर लिया गया। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की राष्ट्र प्रेम एवं ईमानदारी का परिणाम रहा कि जो लक्ष्य मिला था उससे काफी अधिक राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित कर लिया गया। विपक्ष हमारा यह कहकर उपहास उड़ता था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन डेट नहीं बताएंगे। स्वयंसेवकों ने यह बता दिया कि हम मंदिर भी बनाएंगे और डेट भी बताएंगे। प्रधानमंत्री ने भव्य मंदिर का उद्घाटन किया। इसी तरह से महासंगम में 40 करोड़ का लक्ष्य था और 65 करोड़ से अधिक हिंदू आस्था में विश्वास रखने वाले लोगों ने डुबकी लगाई जो पूरे विश्व के लोगों ने देखा।