16 से 22 जुलाई के मध्य मनाया जायेगा भूजल सप्ताह,भूजल सप्ताह की इस वर्ष की थीम ‘‘जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित’’ है
भूगर्भ जल के महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन
भूगर्भ जल के महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई-2025 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भूजल सप्ताह की थीम ‘‘जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित’’ है। भूगर्भ जल सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रमों/रैली/नुक्कड़ नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से भूजल की सुरक्षा, संरक्षण एवं उनके विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में लोगो को जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से कराये जाने के निर्देश सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। कल दिनांक 16.7.2025 को सुबह 9:30 बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 3 से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो विकास भवन पहुंचकर संपन्न होगी। यह जानकारी हाइड्रोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज ने दी है।