प्रयागराज: कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रथम एवं द्वितीय प्रांगण में आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रथम एवं द्वितीय प्रयागराज प्रांगण में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक आपदा प्रबंधन संबंधित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया मुख्य रूप से प्राथमिक सहायता विषय जिसमें कृत्रिम श्ववसन सीपीआर,घायल को फर्स्ट एड देकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना, बचाव की आपातकालीन विधियों का प्रयोग तथा आग के विषय में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई, अंतिम दिवस दिनांक 11 जुलाई को मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन के उपाय का प्रयोग किया गया, युद्ध कालीन स्थिति की सूचना सायरन द्वारा आम जनता को सायं 5:00 बजे दी गई जिस पर प्रशिक्षित लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान पर शेल्टर लिया गया दोबारा हरा संकेत सायरन द्वारा देने पर आम जनता अपने दैनिक कार्यों में सक्रिय हो गई , कार्मिकों द्वारा अपने फीडबैक में उक्त प्रशिक्षण को अत्यंत जनोपयोगी बताया गया, नगरी सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा एवं सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी द्वारा उक्त प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन कराया गया जिसमें अंतिम दिवस पर अग्निशमन विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहे प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, राकेश कुमार तिवारी, सहायक उप नियंत्रक, फायर सब ऑफिसर राकेश कुमार तिवारी, प्रवीर कुमार शर्मा, राजीव यादव, रामकृपाल, राम आसरे वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।