प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शिक्षा क्षेत्र मनियर अंतर्गत स्थानीय कम्पोजिट विद्यालय मनियर में स्कूल चलो अभियान व सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली,दोनों अभियान को एक साथ बच्चों द्वारा निकाली गई। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि रैली का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीरा तिवारी और अध्यक्ष मथुरा प्रसाद के द्वारा फीता काट कर किया गया। यह रैली कम्पोजिट विद्यालय परिसर से परशुराम मंदिर होते हुए बी.आर.सी. मनियर तक गई। इस दौरान बच्चों द्वारा स्लोगन "कम बेशक खायेंगे,स्कूल जरूर जायेंगे" इत्यादि नारा लगा कर,लोगों को अपनी ओर आकृष्ट कराया गया।इस रैली के दौरान अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता,राहुल कुमार,शेषनाथ जी,विनोद कुमार,अनीता गुप्ता, मो०इस्तेजाब, स्नेहलता वर्मा,रुक्मिणी,शालू पाण्डेय इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।