प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ) मुंबई (महाराष्ट्र)-फिल्म जगत के वरिष्ठ अभिनेता,निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार जी का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें तीव्र निमोनिया के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आई.सी.यू. में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 79 वर्षीय धीरज कुमार का भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में एक उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है। और अपने प्रोडक्शन बैनर"क्रिएटिव आई" के तहत प्रतिष्ठित टी.वी. शो 'ॐ नमः शिवाय,अदालत' जैसे सीरियलों का निर्माण किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय कृतियों में "स्वामी", "हीरा पन्ना" और "रात का राजा" जैसी फिल्में शामिल हैं।