प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर के "बोलबम कांवरिया संघ" का जत्था,रविवार को निकला। पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर गांव के "बोलबम कांवरिया संघ" का पहला जत्था तीर्थ स्थल सुल्तानपुर,बाबाधाम,बासुकीनाथ,रजरप्पा के लिए रवाना हो गया है।सर्व प्रथम सभी बमों ने स्थानीय पंचायत भवन स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शिव पताखा लहरा कर,शिव मंदिर का परिक्रमा कर भोले शंकर का आशीष लिया,तत्पश्चात बालूपुर तिराहा चट्टी पर स्थित हनुमान मंदिर के पास हनुमान जी का पताखा गाड़ा गया और वीर बजरंगी महाबली हनुमान जी का आशीष लिया। उसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर-राम वचन यादव के द्वारा हरि झंडी दिखाकर बमों के जत्था को रवाना किया गया। बोलबम कांवरिया संघ का अध्यक्ष सत्येंद्र मिस्त्री,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता,व्यवस्थापक छोटेलाल शर्मा,रंजय यादव,अध्यापक रघुनाथ यादव,वीरबहादुर वर्मा,जितेंद्र यादव,मुकेश वर्मा,देवब्रत यादव,पुनीत यादव,शिवजी,अवध बिहारी चौधरी,जितेंद्र यादव, इत्यादि बमों ने हरहर महादेव के जयकारा लगाते हुए प्रस्थान किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जंग बहादुर चौधरी,डॉ० रामनारायण तिवारी,सुरेंद्र नाथ तिवारी,दिलीप तिवारी,शिवपूजन तिवारी,गोरख चौधरी,रघुनाथ चौधरी,छोटेलाल वर्मा,विजय शंकर गुप्ता इत्यादि गांव के गणमान्य सम्मानित व्यक्तियों ने बोलबम जत्था का मुख मीठा कर बिदा किया।