मद्यनिषेध विभाग द्वारा जन-जागरुकता प्रदर्शनी, संगोष्ठी, मैजिक शो व नुक्कड नाटक के माध्यम लोगो को नशे के दुष्प्रभावों व नशा न करने के लिए किया गया प्रेरित
*रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगो को नशा न करने की दिलायी प्रतिज्ञा
नशा निगल रहा है इस पीढी को, बचाओ इसे और अगली पीढी को
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजना नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिनांक 01 जून, 2025 से मद्यनिषेध विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानांे पर नशा विरोधी पोस्टर/निबन्ध/खेल-कूद प्रतियोगिता व अन्य विभागीय जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गुरूवार को “मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस“ के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा सुभाष चौराहा सिविल लाइन्स पर मद्यनिषेध जन-जागरुकता प्रदर्शनी व संगोष्ठी के आयोजन के साथ जादूगर श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मैजिक शो व श्री राजेश गाँधी द्वारा नुक्कड नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सुश्री चारूल मिश्रा क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में सुभाष चौराहा सिविल लाइन्स से मादक पदार्थ विरोधी रैली निकाली गयी, युवाओं ने मादक पदार्थ विरोधी नारे लगायें। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को विभागीय प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। उपस्थित जनसमुदाय को क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी ने नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलायी।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार पाण्डेय यातायात निरीक्षक, श्री गिरजेश श्रीवास्तव सचिव ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान, श्री निलेश यादव सचिव संवेदना ट्रस्ट, श्री दीपक अग्रवाल सचिव एस०एस० मौर्या सर्व शिक्षा समिति, श्री शुभम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जीवन रेखा फाउण्डेशन, श्री देवेन्द प्रताप सिंह प्रबन्धक संजीवनी संस्थान, श्री गौरव सिंह सचिव लोक कल्याण विकास समिति, डॉ० एस० पी० सिंह अध्यक्ष बी० बी० सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान, श्री निर्भय प्रजापति पुरातत्व विभाग प्रयागराज, श्री अनिल कुमार सुदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने विभागीय रैली में प्रतिभाग कर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।