प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर में विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ते समय बिजली पोल टूट जाने के कारण लाइनमैन नीचे गिरकर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर।
पत्रकार मिस आरती को मिली जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि मनियर क्षेत्र के नावट नंबर 2 गंगापुर पोखरा के पास शुक्रवार को करीब दस बजे 11000 वोल्टेज का तार टूट कर गिर गया था। जिसकी शिकायत पर करीब बारह बजे पावर हाउस मनियर के संविदा कर्मचारी, मनियर कस्बा के वार्ड 13 बीएसएनएल निवासी मंजीत वर्मा (40 वर्ष) उर्फ राजू पुत्र दधीबल वर्मा पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे। तार टाइट करते समय पोल टूट कर नीचे गिर गया। जिससे लाइनमैन राजू वर्मा 15 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे।वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं ।साथ में काम कर रहे कर्मचारी व गांव के लोग ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए जहां पर उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं सूचना के बाद विधुत विभाग के जे ई सहित अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।