11 एनडीआरएफ, महाकुंभ - प्रयागराज
दिनांक: 26 जून 2025
प्रयागराज:राज्य स्तरीय मेगा मॉक 2025: एनडीआरएफ व जिला प्रशासन ने किया संयुक्त मेगा मॉक अभ्यास
प्रयागराज, 26 जून आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ की एक टीम ने श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरिक्षक के दिशा निर्देशन व निरीक्षक शिवपूजन सिंह के अगुआई में प्रयागराज के अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य जिला प्रशासन, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था
अभ्यास के दौरान प्रमागराज जिले के कुछ गाँव वाढ़ के पानी से चारो तरफ से घीर गया हैं जिसमे कुछ लोग पेड़ के उपर तथा कुछ लोग घरो के छत पर चढकर बचाव का इंतजार कर रहे हैं तथा कुछ लोगों के नाव पलटने से डुवने की भी सुचना के आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया
आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीम ने मोटर बोट तथा विभिन्न तकनीकों ( तैराकी, गोताखोरी तथा ड्राइ रेस्क्यु)का उपयोग कर बचाव कार्य शुरू किया टीम द्वारा लोगों को बाहर निकाला गया, प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके बाद उच्च चिकित्सा हेतू अस्पताल भेज दिया गया
इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के उपरांत सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस,यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, रेवेन्यु विभाग , एन सी सी, सिविल डिफेन्स और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की तैयारियों की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री तपन मिश्रा उपजिलाधिकारी करछना व श्री दिग्विजय सिंह उपजिलाधिकारी फूलपुर ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में बेहतर आपदा प्रबंधन ,सभी हितधारको में आपसी समन्वय व तालमेल तथा उपलब्ध संसाधनों का गुणवत्ता पूर्वक उपयोग करना है जो कि आपदा न्युनीकरण हेतु आवश्यक है |