जनपद न्यायालय परिसर, राजकीय संप्रेषण गृह, समस्त तहसीलों व ग्राम न्यायालय में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शिविर व सेमिनार का किया गया आयोजन
*सेमिनार में नशीली दवाओं से होने वाली हानि एवं उसके बचाव के बारे बताते हुए नशीली दवाओं का उपयोग न करने के बारे में बताया गया*
आज दिनांक 26.06.2025 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय परिसर, राजकीय संप्रेषण गृह, समस्त तहसीलों व ग्राम न्यायालय में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शिविर व सेमिनार का आयोजन किया गया l जनपद न्यायालय प्रयागराज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विधि छात्र/छात्राओं का सेमिनार आयोजित कर नशीली दवाओं से होने वाले हानि और उसके बचाव बताते हुए उन्हें इसके बचने के उपाय और लोगों को नशीली दवाओं के उपयोग न करने के बारे में बताया गया। राजकीय संप्रेषण गृह में आयोजित शिविर में निर्वासित बालकों श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा नशीली दवाओं से होने वाली हानि व उनसे बचाव के बारे में बताते हुए बताया गया की इसका मुख्य उद्देश्य समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता का प्रसार करना तथा दुनिया को नशे से मुक्त करना है। समस्त तहसीलों व ग्राम न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा उपस्थित आम जनमानस को नशीली दावों से बचने हेतु उनके दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया गया तथा रैली निकालकर पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया। यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।