प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर क्षेत्र में मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बैठक में ताजियेदारों की सबसे अधिक सहभागिता रही। बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने किसी भी झगड़ा फर्साद से दूर रहने की नसीहत दी गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि अर्जकता फैलाने वाले नज़र आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सामंजस्य बनाकर त्यौहार मनाएं। बैठक में इम्तियाज अहमद,नेहाल अंसारी,रूस्तम अली,असगर अंसारी, जैनुद्दीन,समशुद्दीन,अयुब अंसारी,गुड्डू हासमी,रहीमुद्दीन,अलियास,फिरोज शेख,खुर्शीद अंसारी आदि उपस्थित रहे।