गंभीर और क्रॉनिक किडनी रोगियों के लिए महाकुम्भ बन रहा जीवनरक्षक
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

गंभीर और क्रॉनिक किडनी रोगियों के लिए महाकुम्भ बन रहा जीवनरक्षक

 


योगी सरकार के निर्देश पर महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को मिल रही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं


*उच्च आणविक भार वाले टॉक्सिन्स को भी हटाने में सक्षम मशीनें यहां लगाई गईं*


*10 डायलिसिस मशीनें मरीजों के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत*


*मल्टी ऑर्गन फेल्योर समेत शॉक, जलने, वाले मरीजों के लिए कन्टिन्यूअस रेनल रिप्लेसमेंट थेरेपीज की भी सुविधा*


महाकुम्भनगर, 14 फरवरी : महाकुम्भ में जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं योगी सरकार ने उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। गंभीर और क्रॉनिक किडनी रोगियों के लिए यहां एसआरएन अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां 10 डायलिसिस मशीनें चौबीसों घंटे कार्यरत हैं। जहां योगी सरकार के निर्देश पर महाकुम्भ के मेले में श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

उच्च आणविक भार वाले टॉक्सिन्स को भी हटाने में सक्षम मशीनें यहां लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही हैं। यहां मल्टी ऑर्गन फेल्योर समेत शॉक, जलने, वाले मरीजों के लिए कन्टिन्यूअस रेनल रिप्लेसमेंट थेरेपीज (सीआरआरटी) की भी सुविधा मौजूद है।


*हाई-टेक डायलिसिस सेवाओं से मरीजों को जीवनदान*

महाकुम्भ नगर में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर एसआरएन अस्पताल में आधुनिक डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है। जिसके माध्यम से सामान्य तौर पर हर महीने 1,000 से अधिक डायलिसिस की जाती है। अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें उच्च आणविक भार वाले टॉक्सिन्स को भी हटाने में सक्षम हैं, जो सामान्य मशीनें नहीं कर पातीं।


*कन्टिन्यूअस रेनल रिप्लेसमेंट थेरेपी गंभीर रोगियों के लिए वरदान*

अस्पताल में कन्टिन्यूअस रेनल रिप्लेसमेंट थेरेपी मशीन भी उपलब्ध हैं। जो शॉक, जलने और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है। यह मशीन 7-10 दिनों तक लगातार कार्य कर सकती हैं। वहीं, महाकुम्भ में आने वाले मरीजों को निर्बाध डायलिसिस सुविधा देने के लिए अस्पताल में अस्थायी और स्थायी सेंट्रल वीनस कैथेटराइजेशन की सुविधा दी जा रही है।


*अल्ट्रा-प्योर आरओ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से सुरक्षित डायलिसिस*

यहां 1000 लीटर प्रति घंटे क्षमता वाला आरओ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। जो 99.9% शुद्ध पानी तैयार करता है। यह पानी बैक्टीरिया, वायरस और एंडोटॉक्सिन्स से मुक्त होता है। जिससे प्रत्येक डायलिसिस पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी बनता है।


*हेपेटाइटिस और एचआईवी मरीजों को भी डायलिसिस सुविधा*

अस्पताल में हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए भी अलग से डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महाकुम्भ के मरीजों को यहां मिलने वाला उपचार कई बड़े निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध नहीं है।


*योगी सरकार की पहल पर श्रद्धालुओं को राहत : डॉ. अरविंद*

नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अरविंद गुप्ता ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय मरीज बिना किसी रुकावट के डायलिसिस सेवा प्राप्त कर रहे हैं। मरीजों की देखरेख के लिए दो अन्य वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संतोष मौर्य और डॉ. सौम्या गुप्ता की टीम लगातार मॉनिटरिंग के लिए तैनात हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हमारा लक्ष्य सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि मरीजों का जीवन बेहतर बनाना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies