रिपोर्ट मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
लोकरीति और हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक तेरहवीं भोज कराने की परंपरा हैशुध व तेरहवीं संस्कार भोज के बाद हो रही सत्यनारायन भगवान की कथा सुनने मात्र से ही जहां कष्टो का नाश होता है तथा लक्ष्मी जी का निरंतर आगमन होता है वही खराब दिनो जैसे सूदक जैसे आरोप से भी श्री सत्यनारायण व्रत की कथा से सभी आरोपो से पूरी मुक्ति मिल जाती है तथा मृत आत्मा को मुक्ति दिलाने तथा परिवार में सुख शांति मिलने की कम खर्च में अधिक फल देने वाली सत्यनारायण कथा की जाती है। उक्त बातें आज सत्यनारायण व्रत कथा कहते खौंपुर निवासी पंडित विनोद तिवारी ने सत्यनरायन व्रत कथा के बिषय में विस्तार से यजमान व श्रोताओ को जानकारी दी। यजमान रामनाथ तिवारी ने पंडित को यथा शक्ति दक्षिणा प्रदान कर अपने आपको सत्यनारायण कथा सुनकर आत्मा को शांति का अहसास हुआ।तथा मौजूद दर्जनों महिला पुरुष भक्तजनो को यजमान रामनाथ तिवारी ने प्रसाद का वितरण भी कराया।इस मौके पर मनोज तिवारी देवीप्रसाद तिवारी जाशोमती पिंकी रिंकी सिब्बन तिवारी रिब्बन तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।