प्रयागराज. उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाओं की घोषणा हो गई है. यह परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर 25 अप्रैल तक तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी परीक्षा देंगे. जेल में निरुद्ध और बंदी शिक्षार्थियों के लिए जेल से ही परीक्षा केंद्र बनाए गए है. वह जेल से ही परीक्षा देंगे.15 से 23 मार्च तक राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रस्तावित परीक्षा 3 पालियों में प्रमाण पत्र डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा की परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 7 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली 11 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और तृतीय पाली 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी. इसके बाद 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 4 तक आयोजित की जाएगी.
यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 15 मार्च से होंगी परीक्षाएं
Wednesday, March 02, 2022
0
Tags