भदोही: उत्तर प्रदेश के आखिरी दो चरण के चुनाव के लिए पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी के पूर्वांचल इलाके में चुनाव को देखते हुए ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इस बीच चुनावी प्रचार करने भदोही पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘राम-श्याम’ की जोड़ी बताते हुए बड़ा हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं है. यह राम और श्याम की जोड़ी है.दरअसल, आज भदोही में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा थी. सभा के दौरान अपने प्रत्याशी के लिए वोट तो मांगा ही, साथ ही साथ उन्होंने सीएम योगी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. ओवैसी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहती है कि गरीबों को राशन दिया, 600 का राशन दिया लेकिन 1000 का सिलेंडर भी दिया. डबल इंजन की सरकार एक हाथ से दे रही है और दो हाथ से गरीब से लूट रही है.ओवैसी ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में कोई फर्क नहीं है, यह राम और श्याम की जोड़ी है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों नहीं चाहते कि जनता का विकास हो. यह दोनों अल्पसंख्यक समाज को ताकतवर बनाना नहीं चाहते. एक की ठोक दो की पॉलिसी है और एक समाजवाद के नाम पर अपने समाज की बात करता है.बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब केवल दो चरण के चुनाव बाकी हैं. इससे पहले पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरण में वोटिंग का कार्यक्रम है. 10 मार्च को यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.