अलीगढ़:-जिले की सबसे चर्चित सीटों में से एक अतरौली विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने पैतृक गांव मढ़ोली में पूरे परिवार के साथ वोट डाला.संदीप सिंह पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाती और एटा से भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू के बेटे हैं.पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं के बेटे–बेटियां भी चुनाव लड़ रहे हैं.ऐसे में किसी के सामने अपने दादा की विरासत बचाने की चुनौती है तो किसी के सामने अपने पिता की राजनीतिक साख को बरकरार रखने की चिंता है.विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बड़े नेताओं से लेकर कई सांसद और पूर्व मंत्री व विधायक के बेटे भी मैदान में हैं.जिनकी भाग्य का फैसला आज जनता जनार्दन कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह की तीसरी पीढ़ी भी सियासी मैदान में है.अलीगढ़ जिले की अतरौली(73) विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे संदीप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते और एटा के मौजूदा भाजपा सांसद राजवीर सिंह के बेटे हैं. 2017 के चुनाव में पहली बार अतरौली सीट से जीतकर विधायक और मंत्री बने थे.जो एक बार फिर से अतरौली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह चुनावी मैदान में हैं.जिनके सामने सपा से वीरेश यादव,बसपा से प्रत्याशी ओमवीर सिंह मैदान में हैं.जबकि कांग्रेस से धर्मेंद्र कुमार किस्मत आजमा रहे हैं जिन्हें सपा-आरएलडी का समर्थन है,अतरौली विधानसभा सीट लंबे समय तक पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की सीट रही थी.संदीप सिंह ने कहा कि आज पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मढौली में पहुंच कर मतदान किया है,मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी पिछली बार की तरह जनता का प्यार मिल रहा है.एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार चुनने के लिए जनता आज मतदान कर रही हैं.साथ ही बोले कि आज बाबू जी हमारे बीच में नहीं हैं,लेकिन बाबू जी की यादें हम सब के साथ हैं और बाबू जी के बनाए हुए पद चिन्हों पर मेरा प्रयास रहता है कि हम उसी तरह से आगे बढ़ चले और जिस तरह बाबूजी अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करते थें.