वाराणसी:-यूपी के विधानसभा चुनाव का अलग अंदाज में अब चुनावी रंग दिखने लगा है.अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी जीत के लिए लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.इन सब के बीच वाराणसी में चुनावी प्रचार का अनोखा रंग पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.ये प्रत्याशी घर-घर दस्तक देकर न सिर्फ पार्टी का प्रचार कर खुद के लिए वोट मांग रहे हैं बल्कि लोगो का चेकअप कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दे रहे हैं.चुनाव प्रचार के अपने इस अनोखे तरीके से डॉ आशीष जायसवाल पूरे शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल,यूपी चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा से डॉ आशीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.पार्टी की ओर से जारी सूची के बाद डॉ आशीष जायसवाल लगातार इलाके में चुनावी प्रचार कर रहे हैं.खास बात ये है कि उनके हाथों में पार्टी के चुनावी पर्ची के साथ ही मेडिकल किट और दवाइयां भी हैं जो प्रचार के दौरान वोटर्स के स्वास्थ्य का ख्याल भी रख रहे हैं.
पूरी मेडिकल टीम है साथ
आशीष जायसवाल ने बताया कि वो पहले डॉक्टर हैं और बाद में प्रत्याशी.यही वजह है कि वो चुनाव में प्रचार के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी कर उनका इलाज भी कर रहे हैं.डॉ आशीष के साथ मेडिकल की पूरी टीम है जो मरीजों के ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर और अन्य चीजों की जांच भी कर रही है.
एम्बुलेंस पर सवार होकर करेंगे नामांकन
डॉ आशीष जायसवाल ने बताया कि प्रचार का उनका ये क्रम लगातार जारी रहेगा.साथ ही 14 फरवरी को एम्बुलेंस पर सवार होकर वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे.