प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में गुरुवार देर रात सड़क हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये तीनों युवक घर जा रहे थे, तभी कघई थाना के तेरहमील गांव के पास यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
मृतकों में कंधई क्षेत्र के ईशनपुर गांव निवासी 26 साल का श्रवण कुमार शर्मा पुत्र रामजनक, 25 वर्षीय युसूफ खान और 24 साल का लकी शामिल है. टक्कर मारने वाली कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसका ड्राइवर उतरकर भाग गया. जानकारी के मुताबिक कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर गांव का रहने वाला श्रवण कुमार शर्मा (26) गुरुवार की रात अपने दो साथियों के साथ किसी काम से दीवानगंज से पट्टी की तरफ जा रहा था. उसके साथ गांव का ही युसुफ खान (25) और लकी (24) भी था. तीनों जैसे ही तेरहमील गांव के पास पहुंचे तभी पट्टी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही सफारी कार से सीधी टक्कर हो गई.बाइक दूर जा गिरी और बाइक सवार सफारी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सफारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. वाहनों के टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी जब ईशनपुर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया. गांव के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए. कंधई पुलिस के मुताबिक सफारी पट्टी के रहने वाले पट्टी के रहने वाले मुन्ना पटेल की है. सफारी कार का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के शिकार हुई कार में शराब की बोतल, पानी, नमकीन भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं आशंका है कि शराब के नशे में धुत कार सवारों ने युवकों को टक्कर मार दी. गांव के तीन लोगों की मौत से सभी गमगीन हैं.