शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान,विधानसभा चुनाव शान्ति व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों तथा रोकथाम के अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सुरेन्द्र प्रताप तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त निखिल प्रताप सिंह पुत्र संजय प्रताप सिंह नि0 मुकरिमपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 11.02.2022 को रेछघाट बैरियर बहद ग्राम रेछ थाना-मवई,जनपद-अयोध्या से मय चोरी की मैक्स पिकअप संबंधित मु0अ0सं0-36/22 धारा-379 भादवि0 थाना मवई जनपद अयोध्या व 01 अदद 312 बोर तमन्चा व 02 अदद 312 बोर कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. निखिल प्रताप सिंह पुत्र संजय प्रताप सिंह नि0 मुकरिमपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0— 36/22 धारा— 379/411 भादवि0,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0— 53/22 धारा— 3/25 आयुध अधि0,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
3. मु0अ0सं0—132/19 धारा— 3/25 आयुध अधि0,थाना-को0 रुदौली,जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0—133/19 धारा— 41/411/413 भादवि0,थाना-को0 रुदौली,जनपद अयोध्या ।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के पास से चोरी की मैक्स पिकअप संबंधित मु0अ0सं0-36/22 धारा-379 भादवि0 थाना मवई जनपद अयोध्या व 01 अदद 312बोर तमन्चा व 02 अदद 312बोर जिन्दा कारतूस बरामद होना
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 मनोज कुमार,प्रभारी चौकी बाबा बाजार,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
2. उ0नि0 कर्मवीर सिंह,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
3. का0 शरदवीर सिंह,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
4. का0 सुनील कुमार,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
Bhai ik domain bhi khareed le website sahi h aapki
ReplyDelete