प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ),
बलिया (यूपी) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में 3 जनवरी 2026 को रोशनी कुंवारी जी के स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीनाथ इंटर कॉलेज, गढ़मलपुर (सहुलाई), बलिया के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों के लिए कबड्डी एवं खो-खो जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश पांडेय जी एवं प्रधानाचार्य डॉ. हरीश साहनी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने रोशनी कुंवारी जी के व्यक्तित्व और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, खेल भावना एवं संस्कारों के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री रमेश चंद सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री परमा सिंह यादव, श्री अमीन अख्तर, श्री रमेश सिंह, श्री अरविंद शुक्ला, श्री बृजेश कुमार दुबे, श्री अनिरुद्ध कुमार यादव, श्री महेश कुमार राजवानी, श्री आशुतोष कुमार पांडेय, श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री शशिकांत सिंह, श्री सुनील कुमार राम, श्री आदित्य कुमार, वरिष्ठ लिपिक श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, परिचालक श्री शारदानंद तिवारी, श्री संजय बहादुर सिंह, श्री सुनील कुमार रावत, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री राम आशीष सिंह, श्री राम आशीष राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
